प्रकाश झा की नई फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’
को सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया
है. अलंकृता श्रीवास्तव के निर्देशन में बनी इस फिल्म
को प्रकाश झा ने प्रोड्यूस किया है. ‘लिपस्टिक अंडर
माइ बुर्का’ को मुंबई फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म
का ऑक्सफैम अवॉर्ड मिल चुका है और तोक्यो
इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी इसे द स्पिरिट ऑफ
एशिया प्राइज दिया जा चुका है, लेकिन सेंसर बोर्ड को
ये फिल्म रास नहीं आई.
फिल्म को पास नहीं करने के पीछे सेंसर बोर्ड की दलील
है कि यह कहानी महिलाओं पर केंद्रित है और इसमें
सामान्य जीवन से कहीं आगे बढ़कर आगे की कल्पनाएं
हैं.सेंसर बोर्ड का कहना है कि इसमें कई विवादास्पद
सेक्सुअल सीन हैं, गालियों वाले शब्द हैं और
सोसायटी के कुछ वैसे हिस्से को टच किया गया है जो
काफी संवेदनशील है, इसलिए इसे पास नहीं किया
गया.
सेंसर बोर्ड के इस फैसले के बाद बॉलीवुड की कई
हस्तियों ने नाराजगी जताई है. ट्विटर पर भी कई लोगों
ने इसके खिलाफ ऐतराज जताया है. भारत के छोटे से
शहर की कहानी पर बेस्ड ‘लिपस्टिक अंडर माइ बुर्का’
में कोंकणा सेन शर्मा, रत्ना पाठक शाह, अहाना
कुमरा, प्लाबिता बोरठाकुर के इर्द-गिर्द घूमती है,
जो आज़ाद जीवन जीने की तमन्ना रखती हैं.
Check Also
यहाँ देखिये 600 करोड़ रुपये के छोटे से गणपति ।
आपने कभी 600 करोड़ रुपये के छोटे से गणपति भगवान् देखें है ? वैसे तो …