एम.एस सी फॉरेंसिक साइंस मे प्रथम श्रेणी आने पर पूनम यादव को मंत्रियों द्वारा सम्मानित किया गया
अनूपपुर: पूनम यादव आत्मज श्याम सुंदर यादव पता 39 ब्लॉक न्यू राजनगर तहसील कोतमा जिला अनूपपुर म. प्र.जिन्होने एम.एस सी फॉरेंसिक साइंस में गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर छतीतगढ़ से प्रथम श्रेणी आने पर हुन बेल एम एच आर डी राज्य मंत्री डॉ सत्यपाल सिंह और शिक्षा मंत्री प्रेमप्रकाश पांडे जी द्वारा गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया।
इसका श्रेय पूनम यादव अपनी माता पिता और अपने गुरुजनों का देती है और आगे वो फोरेंसिक साइंटिस्ट बनना चाहती है अनूपपुर क्षेत्र में वो प्रयासरत है। सांथ ही स्पेशल धन्यवाद विभाग के प्रोफेसर डॉ. एम .पी गौतम और डॉ, एस, के , चतुर्वेदी डॉ बी, एन, तिवारी को देती है।
[संवाददाता-तीरथ पनिका@अनूपपुर, म.प्र.]