जबलपुर: मध्यप्रदेश और गुजरात के राज्यपाल श्री ओ.पी. कोहली का सोमवार 6 मार्च को जबलपुर आगमन होगा । श्री कोहली यहां रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय एवं नानाजी देशमुख पशुचिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे ।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल श्री कोहली सोमवार 6 मार्च को अहमदाबाद से मध्यप्रदेश शासन के विमान द्वारा सुबह 11 बजे यहां डुमना विमानतल आयेंगे और सुबह 11.30 बजे रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय पहुंचेंगे । आप दोपहर 12.50 बजे तक रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे तथा दोपहर 1.10 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे । दोपहर 1.10 से 3.40 बजे तक राज्यपाल का समय आरक्षित रहेगा । श्री कोहली दोपहर 3.40 बजे सर्किट हाउस से नानाजी देशमुख पशुचिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय के लिए रवाना होंगे । वे शाम 4 बजे से 5.30 बजे तक नानाजी देशमुख पशुचिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे तथा यहां से डुमना विमानतल के लिए रवाना होंगे । श्री कोहली शाम 6 बजे डुमना विमानतल से राज्य शासन के विमान द्वारा अहमदाबाद प्रस्थान करेंगे ।