अनूपपुर: मध्यप्रदेश के शहडोल संभाग मे पिछले 11 वर्षो से निष्ठा से शिवसेना मे सक्रिय रूप से कार्यरत अनूपपुर निवासी श्री बी.एल. पनिका उर्फ राजवीर जो कि शिवसेना मे नगर से लेकर प्रदेश स्तर के विभिन्न पदों पर अपना योगदान दे चुके हैं,
अगस्त 2016 से अगस्त 2017 तक शिवसेना राज्य उपप्रमुख (शहडोल संभाग) का दायित्व निभा चुके राजवीर पनिका को उनके अच्छे कार्यों, निष्ठा, शिवसेना के प्रति लगन व शानदार प्रदर्शन को देखते हुये शिवसेना उत्तर भारत समन्वयक मा. श्री विनय शुक्ला साहेब एवं मध्यप्रदेश राज्य सम्पर्क प्रमुख मा. राजा मुधोजी भोसले जी के सहमति से मध्यप्रदेश राज्य प्रमुख मा. श्री ठाणेस्वर महावर जी ने राजवीर पनिका को शिवसेना राज्य उपप्रमुख (प्रभारी-शहडोल संभाग) के पद पर पुन: नियुक्त किया है ।
[संवाददाता-तीरथ पनिका@अनूपपुर,म. प्र.]
