कटनी: मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत जिले से पहलीबार चियनित 175 तीर्थयात्री मां कामाख्या देवी के दर्शन के लिये रवाना होंगे। तीर्थयात्रा के लिये चयनित तीर्थयात्री 17 मई बुधवार को रात्रि 12 बजे मुख्य रेल्वे स्टेशन परिसर में प्लेटफॉर्म नंबर-1, खुला प्रतिक्षालय में अपनी टिकिट प्राप्त कर सकेंगे। इसके उपरांत रात्रि 2 बजे तीर्थयात्रा कामाख्या देवी के लिये रवाना होगी। तीर्थ दर्शन धर्मस्व विभाग, भोपाल के संचालक ने स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि चयनित यात्री अपना आधार कार्ड या मतदाता परिचय पत्र की मूल प्रति अनिवार्य रुप से अपने साथ रखें। वहीं यात्रा में निरीक्षण के दौरान निरीक्षणकर्ता को दिखायें भी।
कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने 17 मई से 22 मई तक कामाख्या देवी दर्शन के लिये जा रही तीर्थयात्रा के लिये 4 अनुरक्षक नियुक्त किये हैं। इनमें दिनेश सिंह मर्सकोले, अनुराग श्रीवास्तव, पदमकान्त पटैल, राधेलाल यादव, अनुरक्षक के रुप में अपनी सेवायें देते हुये जिले के तीर्थ यात्रियों को सहायता प्रदान करेंगे।
