θ एक पिस्टल..2 हैंड ग्रेनेड…SLR
मैग्जीन…5 बुलेट भी बरामद ।
θ बीजापुर पुलिस व सीआरपीएफ की
संयुक्त पार्टी के साथ मुठभेड़…SP ने
की पुष्टि ।
बस्तर 10 फरवरी 2017। बीजापुर पुलिस को आज
नक्सल अभियान में बड़ी कामयाबी मिली है। मुठभेड़ में आज
पुलिस ने हार्डकोर नक्सली को मार गिराया है। मुठभेड़ की
ये घटना बासागुड़ा थानाक्षेत्र के चिलकापल्ली जंगल में
हुई। मुठभेड़ में मारे गए माओवादी के शव के साथ एक
पिस्टल, 2 हैण्ड ग्रेनेड, एस.एल.आर. बंदूक का मैगज़ीन,
5 राउंड बुलेट और भारी मात्रा में दैनिक उपयोग का
सामान हुआ बरामद। पुलिस ने दावा किया है कि मुठभेड़ के
दौरान एक और माओवादी भी हुआ घायल..लेकिन साथी
नक्सली उसे ले जाने में कामयाब रहे। मिली जानकारी के
मुताबिक बासागुड़ा टी.आई. शरद सिंह के नेतृत्व में पुलिस
पार्टी निकली थी.. जिनमें जिला पुलिस के अलावे
सीआरपीएफ की 168वीं बटालियन शामिल थी। पुलिस
पार्टी के साथ चिलकापल्ली के जंगल में नक्सली के साथ
मुठभेड़ हुई। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में एक नक्सली
को मार गिराया गया। बीजापुर एस.पी. के.एल. ध्रुव के
मुताबिक पुलिस अभी भी सर्चिंग में लगी हुई है.. । उधर
दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने लगाया बैनर पोस्टर व पर्चे फेंक
कर दहशत फैलाने की कोशिश की है। नक्सलियों ने भांसी
रेलवे यार्ड में लगाये बैनर व पर्चे फेंके हैं। पर्चे में बीते
दिनों हुए मुठभेड़ को फर्जी बताते हुए पुलिस के इस कृत्य
का विरोध किया है। माओवादियों के अनुसार पुलिस ने
हेमला सुखमति व कड़ती भीमा को बांध कर गोली मारा और
मीडिया में वर्दीधारी नक्सलियों को मारने की गलत
जानकारी दी।