स्टार भास्कर डेस्क/जबलपुर@ तीन वर्ष पूरे होने पर ज्ञानेश्वरी दीदी के सानिध्य में हुआ आयोजन। नर्मदा किनारे खारीघाट के समीप स्थित मां नर्मदा वानप्रस्थ आश्रम में बुजुर्गों ने अपनी प्रस्तुतियों से मन मोह लिया।संस्था के तीन वर्ष पूरे होने पर ज्ञानेश्वरी दीदी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा, साध्वी शिरोमणि, संपूर्णा व मैत्रेयी और अंजु भार्गव के सानिध्य में हुआ आयोजन यादगार रहा।
इस दौरान नर्मदा को प्रदूषण मुक्त रखने का संदेश भी प्रसारित किया गया।संयोजक व संस्थापक डा. आराधना चौहान ने बताया कि आश्रम के अध्यक्ष नरेश ग्रोवर, उपाध्यक्ष रामचंद्र शुक्ला व गीता शरद तिवारी, सचिव राकेश महाजन, सहसचिव आशीष बैनर्जी, कार्यकारिणी सदस्य गजेंद्र सिंह, रंजना सिंह, सोनल सिंह, नीलम सिंह, पुष्कल चौधरी, सीमा सिंह, जसबीर छाबड़ा, बिंदु दुबे व शोभना विश्वकर्मा का सहयोग रहा।
इस आश्रम में परिवार से उपेक्षित, दीन-दुखी-लाचार व अस्वस्थ्य बुजुर्ग महिलाओं की सुबह जागरण से रात्रि विश्राम तक पूजा के भाव से सेवा की जाती है।सेवादार को इससे मिलने वाला आनंद व सुकून ही सुफल व प्रसाद माना जाता है। यहां मिलने वाले प्यार, आध्यात्मिक साधना व सुख-सुविधाओं से कुछ ही दिन में वे निरोग व सुखी जीवन जीने लगती हैं।
साथ ही मोक्ष रूपी जीवन के सर्वोच्च लक्ष्य की ओर उन्मुख होती हैं।