पशुपालन विभाग द्वारा गोकुल महोत्सव का द्वितीय चरण दिनाँक-14/03/2017 से सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में मनाया जा रहा है।
स्टार भास्कर न्यूज़ नेटवर्क / मंडला: जिले के सभी विकासखंडो में पशुपालन विभाग द्वारा डॉ. एस. एस चौधरी उपसंचालक पशुचिकित्सा सेवाएं मंडला के मार्गदर्शन में सभी ग्रामो में शिविर आयोजित किये जा रहे है। शिविरो के माध्यम से ग्रामो के अधिक से अधिक पशुओँ का उनके ग्राम में ही उपचार,दवा प्रदाय, टीकाकरण,बधिया करण , कृत्रिमगर्भाधान,पशु बीमा एवम् गर्भ परीक्षण इत्यादि कार्य किये जा रहे है।
इसी क्रम में विगत दिनों विकासखंड घुघरी के ग्राम घुघरी में गोकुल महोत्सव शिविर आयोजित किया गया जिसमे डॉ. एस एस चौधरी उपसंचालक मंडला एवम् ग्राम के सरपंच हम्मी लाल मरावी द्वारा नंदी शाला योजना अंतर्गत 4 हितग्राहियो को गीर नस्ल के नंदी प्रदाय किये गए । बकरियो में पी पी आर रोग निरोधक टीकाकरण किया गया। ग्राम के पशुपालको को पशुपालन विभाग की योजनाओ की जानकारी प्रदान की गई।
इसी क्रम में विगत दिनों विकासखंड घुघरी के ग्राम घुघरी में गोकुल महोत्सव शिविर आयोजित किया गया जिसमे डॉ. एस एस चौधरी उपसंचालक मंडला एवम् ग्राम के सरपंच हम्मी लाल मरावी द्वारा नंदी शाला योजना अंतर्गत 4 हितग्राहियो को गीर नस्ल के नंदी प्रदाय किये गए । बकरियो में पी पी आर रोग निरोधक टीकाकरण किया गया। ग्राम के पशुपालको को पशुपालन विभाग की योजनाओ की जानकारी प्रदान की गई।
उपसंचालक पशुचिकित्सा सेवाएं मंडला ने शिविर में उपस्थित सभी पशुपालको से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शिविरो एवम् विभागीय योजनाओ का लाभ उठाने का आग्रह किया ।
शिविर में डॉ. आर.एम् भुरमुदे , डॉ.ज्योति पन्द्रे एवम् एस. एल पन्द्रे, पी. एस कुशराम, राजेश उइके, एन. एस तेकाम, एस. के शुक्ला AVFO तथा बाल सिंह पन्द्रे,मनीराम वायाम्, हरयो बाई मसराम और गौ सेवक रमेश गोप , परमुलाल, तुलसीराम, प्रेमलाल, गेंदलाल, पवन कुमार आदि ने शिविर में सहयोग प्रदान किया।एवम ग्रामीणों की उपस्थिति सराहनीय रही।
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह starbhaskarnews@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।