राजधानी के मेडिकल कॉलेज के पास निर्माणाधीन भवन में मंगलवार को एक मजदूर की बिजली के तार में चिपकने से मौत हो गई ।
रायपुर: राजधानी के मेडिकल कॉलेज के पास निर्माणाधीन भवन में मंगलवार को एक मजदूर की बिजली के तार में चिपकने से मौत हो गई है। इससे आसपास के मजदूर और मरीज भी डरे-सहमे हुए हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल कर रही है। वहीं दूसरी तरफ मृतक के परिजन भी अस्पताल में पहुंच चुके हैं। मृतक का शव मच्र्यूरी में रखा गया है। पोस्टमार्टम के बाद इसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
मामले में परिजनों का आरोप है कि –
भवन निर्माण के कार्य में लापरवाही बरती गई है। बिना सुरक्षा सामग्री के ही कार्य कराया जा रहा है। सुरक्षा को ताक पर रखने से इस तरह की घटना घटी है। उन्होंने हादसे के लिए ठेकेदार को दोषी ठहराया है। पुलिस से मामले में जांच की मांग की है। ज्ञात हो कि मेकाहारा के स्थित मेडिकल कॉलेज के पास एक बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा है। भवन से सटे ही बिजली के तार है। तार भवन के काफी करीब है। इससे संपर्क में आने से मजदूर की मौत हुई है। यदि तार में पहले से ही पाइप लगाई गई होती तो इस प्रकार की घटना नहीं घटती। ज्ञात हो कि इससे पहले भी इस तरह के हादसे हुए हैं। इसके बावजूद ठेकेदार या प्रशासन इस तरह के मामलों में गंभीरता नहीं दिखा रहा है। शायद उसे किसी बड़े हादसे का इंतजार है।
[संवाददाता@प्रियंका शुक्ला]
www.starbhaskar.com स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ताकि उनके मुद्दे एवं स्थानीय समस्याएं पूरे प्रदेश के नोटिस में आ सकें।]
TRUSTED SOURCE FOR NEWS
अब अखबार नहीं डिजिटल अखबार पढ़िए’स्टार भास्कर” के साथ यह ताजा सामाचारों का एक डिजिटल माध्यम है जो जनता को सच्चाई देने में समाचारों का एक विश्वसनीय स्रोत बनने का प्रयास है। हमारे दर्शकों के पास समाचार पर टिप्पणी करने और अन्य पाठकों के साथ अपनी स्वतंत्र राय साझा करने का अंतिम अधिकार है हमारी वेबसाइट ब्राउज़ करें और आप की खबर (आज की ताजा खबर) की जाँच करें, साथ ही आपको मिलेगा आपकी खबर के एक्सपर्ट्स की टीम खबरों की तह तक जाने का प्रयास करती है और कोशिस करती है कि सही विश्लेषण के साथ खबर को परोसा जाए जिसमे वीडियो और चित्र की भी प्रमंकिता हो । इसके लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें और भारत में कुछ भी नया घटनाक्रम को घटित होने पर अपने को रखें अपडेट|
नोट:-यदि आपके पास भी है कोई खबर तो आप हमें भेजिए। ईमेल- starbhaskarnews@gmail.com]
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह starbhaskarnews@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके।