भिण्ड: चम्बल डीआईजी अनिल शर्मा के द्वारा भिण्ड
जिला पुलिस कंट्रोल रूम में एक प्रेस वार्ता
आयोजित की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक
अनिल शर्मा, अतरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र
वर्मा भी मौजूद रहे, वार्ता में डीआईजी चम्बल
अनिल शर्मा के द्वारा गोहद चौराहा पुलिस के द्वारा
पकड़े गए 12 अवैध हथियारों और कुछ कारतूसों को
पकड़ा जाना बताया। ये सभी हथियार प्रदेश के
खरगोन से चार तस्करों से खरीदा जाना बताया
गया। ये हथियार गौहद चौराहे के कनीपुरा गाँव से
पकड़े गए, सभी आरोपियों को पकड़कर न्यायालय
में पेश किया गया। न्यायालय से पुलिस ने सभी को
तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
यहां हम आपको बता दें कि चम्बल संभाग में गत
एक साल में 800 से अधिक अवैध हथियार
रिवाल्वर पिस्टल, कट्टा और बंदूक पकडे गए हैं,
जिसमे सर्वाधिक मुरैना, दूसरे क्रम पर भिण्ड
जिला है। भिण्ड मैं गत एक वर्ष में 202 अवैध
हथियारों के साथ 217 बदमाशों को गिरफ्तार
किया गया है। इसमें से 111 अवैध हथियार अकेले
गोहद के धर्मेंद्र सिंह छावई और सत्यवीर सिंह की
टीम ने पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। साथ ही
डीआईजी चम्बल अनिल शर्मा ने इस टीम को
पुरस्कार स्वरुप 20 हजार रूपये देने की घोषणा की
है, ज्ञात हो कि आज पकड़े गए सभी अवैध
हथियारों में एक रिवॉल्वर लहार पुलिस ने पकड़ी है।
Check Also
14 नवम्बर ‘विश्व मधुमेह दिवस’ का उत्सव ।
स्टार भास्कर डेस्क/जबलपुर@ विश्व मधुमेह दिवस हर साल 14 नवंबर को बीमारी के बारे में …