जबलपुर : प्रदेश का पहला हैप्पीनेस सेंटर जबलपुर में बनेगा। इस आशय की जानकारी आज आनंदम् मंत्रालय के तहत सभी जिलों में संचालित विभिन्न गतिविधियों की वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई समीक्षा के दौरान दी गई। जबलपुर में हैप्पीनेस सेंटर की स्थापना के लिए जबलपुर में शिक्षित और वर्तमान में अमेरिका में रह रहे आर. सिस्टम्स के सीईओ और फाउण्डर श्री सतिन्दर सिंह रेखी ने एक लाख डॉलर की राशि सहयोग के रूप में देने की घोषणा की। श्री रेखी मुख्यमंत्री के साथ भोपाल में वीडियो कांफ्रेंसिंग सेंटर में मौजूद थे।
प्रदेश के करीब 35 जिलों में आनंदम् सहयोगियों को उनके अनुभव साझा करने के लिए बुलाई गई इस वीडियो कांफ्रेंसिंग में श्री रेखी सहित आई.आई.टी. खड़गपुर एवं अन्य बड़े संस्थानों के प्रोफेसर को भी आमंत्रित किया गया था।
आनंदम् के जबलपुर जिले के सहायक नोडल अधिकारी हेमंत कुमार सिंह के अनुसार वीडियो कांफ्रेंसिंग में श्री रेखी द्वारा जबलपुर में हैप्पीनेस सेंटर की स्थापना के लिए एक लाख डॉलर की राशि सहयोग के रूप में देने की घोषणा करने पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। वीडियो कांफ्रेंसिंग में जबलपुर सेंटर में मौजूद कलेक्टर महेश चन्द्र चौधरी ने भी श्री रेखी का इसके लिए आभार व्यक्त किया है। जबलपुर में बनने वाले हैप्पीनेस सेंटर में आनंदम् संस्थान की गतिविधियों का संचालन होगा।
Tags [Journalist Shailesh Dubey]
Check Also
14 नवम्बर ‘विश्व मधुमेह दिवस’ का उत्सव ।
स्टार भास्कर डेस्क/जबलपुर@ विश्व मधुमेह दिवस हर साल 14 नवंबर को बीमारी के बारे में …