‘मन की बात’ की खास बातें..
-महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं.
-बेटियों के प्रति सोच बदल रही है.
-बेटी बचाओ एक जानांदोलन बना.
-तमिलनाडु में बाल विवाह रोकने का काम हुआ.
-स्वच्छता और शौचालय को लेकर अवरोध तोड़ें.
-आईएएस अधिकारी ने टॉयलेट पिट साफ किया.
-ब्लाइंट टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने चैंपियन
बनकर गौरव बढ़ाया.
-दिव्यांग सामर्थ्यवान,दृढ़-निश्चयी, साहसिक
और संकल्पवान होते हैं.
-किसानों की मेहनत से इस साल रिकॉर्ड अन्न
उत्पादन हुआ.
-इस साल लगभग 2 हजार 700 लाख टन से
ज्यादा खाद्यान्न पैदा हुआ.
-किसान परंपरागत फसलों के साथ दालों की भी खेती
करें.
-14 अप्रैल को बाबा साहेब अम्बेडकर की जन्म-
जयंती का पर्व है.
-बाबा साहेब को याद करते हुए लोगों को BHIM ऐप
डाउनलोड करना सिखाएं.
-भारत में डिजिटल ट्रांजेक्शन तेजी से बढ़ रहा है.
-भारत ने रक्षा के क्षेत्र में बैलिस्टिक इंटरसेप्टर
मिसाइल का सफल परीक्षण किया.
-इस मिसाइल ने ट्रायल के दौरान जमीन से 100
कि.मी. की ऊंचाई पर दुश्मन की मिसाइल को ढेर
किया.
-बैलिस्टिक मिसाइल से 2000 कि.मी. दूर से भी
दुश्मन की मिसाइल को आसमान में नष्ट कर देगी.
-15 फरवरी को भारत के इतिहास का गौरवपूर्ण
दिन रहा
-हमारे वैज्ञानिकों ने विश्व के सामने भारत का सर
गर्व से ऊंचा किया
-इसरो ने कई अभूतपूर्व मिशन सफलतापूर्वक पूरे
किए हैं
-मंगलयान भेजने के बाद पिछले दिनों इसरो ने विश्व
रिकॉर्ड बनाया
-इसरो ने मेगा मिशन के ज़रिये एक साथ विभिन्न
देशों के 104 सैटेलाइट अन्तरिक्ष में सफलतापूर्वक
लॉन्च किए
-वसन्त पंचमी, महाशिवरात्रि और होली का
त्योहार इंसान के जीवन में खुशियों के रंग डालता है
-सर्दी का मौसम अब जाने को है, वसंत के मौसम ने
हम सबके जीवन में दस्तक दे दी ह
ै
छात्रों से की थी अपील-
मन की बात के पिछले प्रसारण में पीएम मोदी ने
छात्रों को संबोधित किया था. पीएम मोदी ने कहा था
कि छात्र परीक्षा को जीवन-मरण का सवाल नहीं
बनाएं. साथ ही पीएम ने ये कहा था कि बोर्ड
परीक्षाओं के दौरान पूरे घर-मोहल्ले में डर और
तनाव का माहौल होता है. उन्होंने सलाह दी थी कि
परीक्षा को त्योहार की तरह मनाइए, इससे प्लेजर
लीजिए, प्रेशर नहीं. पीएम ने बच्चों के माता-पिता
से कहा था कि वह परीक्षा के दिनों को उत्सव की
तरह मनाएं.