पाकिस्तानी दंगल मचा रही धूम,
सभी शो हो रहे हाउसफुल
पाकिस्तान में अमिर खान की
सुपरहिट फिल्म” दंगल” रिलीज
नहीं हो पाई थी। लेकिन देश में
फिल्म के प्रति लोगों का क्रेज
देखते हुए लाहौर के नाटककारों ने
फिल्म की स्क्रिप्ट पर उसी नाम से
नाटक बना डाला और शो शुरू कर
दिए। नाटक के शो हाउसफुल चल
रहे हैं। दंगल नाटक में महावीर सिंह
की भूमिका पाक के नामी कलाकार
नसीम विक्की ने निभाई है। वह भी
बेटियों को रेसलिंग की ट्रेनिंग देकर
ओलंपिक स्तर का खिलाड़ी बनाते
हैं।