महिला गायत्री कुडापें निवासी पड़रिया का बका मार के हत्या, हत्यारा पुलिस की गिरफ्त में ।
मंडला: जिले के नारायणगंज में आज उस समय सनसनी का माहोल हुआ जब एक युवक ने अपनी आपसी रंजिस के चलते एक महिला को मौत के घाट उतार दिया।हत्यारा आरोपी हत्या करने के बाद स्वयं पुलिस के पास पहुच गया।
आरोपी
हम बात कर रहे है आरोपी सरवन की जो नशे की हालत में था बताया जा रहा है दारू खरीदी बिक्री के संबंध में ही कुछ विवाद इन के बीच में था जिसको लेकर लगभग 3:00 बजे के आसपास महिला गायत्री कूड़ापे नारायणगंज बाजार से खरीदी कर लौट रही थी उसी समय नारायणगंज और पडरिया के बीच रोड में हमला कर आरोपी द्वारा गर्दन में बका मार दिया गया। मर्डर करने के बाद आरोपी ने स्वयं टिकरिया थाना पहुँचकर अपने आप को पुलिस के हवाले कर दिया।
[रिपोर्ट@धन्नी परस्ते,नारायणगंज]