मध्यप्रदेश के बैतूल में ‘नकली’ अंडे मिलने की बात से
हड़कंप मंच गया है. लोग परेशान हैं और प्रशासन से
जांच की मांग कर रहे हैं. नकली अंडे होने का वीडियो
पिछले कुछ दिन से सोशल मीडिया पर वायरल भी हो
रहा है.
जानकारी के मुताबिक बैतूल में रमेश सिन्हा नाम के
व्यक्ति ने शिकायत की है कि उसने एक दुकान से तीस
अंडे खरीदे उनमें से एक अंडा नकली निकला है. सिन्हा
के अलावा और भी कई लोगों ने नकली अंडे मिलने की
शिकायत की है. यह लोग इस मामले में सरकार से जांच
कराए जाने की मांग कर रहे हैं.
रमेश सिन्हा ने बताया कि कोसमी औद्योगिक क्षेत्र
में फुटपाथ पर लगी हुई दुकान से अंडे खरीदे थे. जब
उन्हें उबालना शुरू किया तो एक अंडा पानी के ऊपर ही
तैरने लगा.
अंडे को निकालकर जब माइक्रोवेव में डाला और 5
मिनट बाद जब इसे बाहर निकाला तो अंडे की जर्दी के
ऊपर प्लास्टिक की पन्नी लिपटी हुई दिखाई दी. इसे
खींच कर देखा तो पहली ही नजर में प्लास्टिक की
पन्नी स्पष्ट रूप से नजर आई. पीले कलर का पदार्थ
भी रबर की तरह दिखाई दिया.
रमेश के नकली अंडे की बात सामने आने के बाद
शहजाद खान, अब्दुल कादर ने भी नकरी अंडे मिलने की
बात की. जानकारों का मानना है कि यदि इस तरह के
अंडों का लोग सेवन करेंगे तो प्लास्टिक की पन्नी पचेगी
नहीं और कभी यह पन्नी आंतों में फंस गई तो पीड़ित
को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ सकता है. फिलहाल
इस पूरे मामले को जिला औषधि प्रशासन को सौंपे जाने
की तैयारी की जा रही है.