द्वादश ज्योतिर्लिंग से अभीष्ट फल की प्राप्ति।
जबलपुर: जगदम्बा कालोनी स्थित शिव शक्ति मंदिर में श्रावण मास के पावन पर्व निरंतर मासिक रूद्राभिषेक।
इस शुभ अवसर पर आज द्वादश ज्योतिर्लिंगो का निर्माण कर रूद्राभिषेक किया गया। मंदिर के प्रधान पुजारी पं. रामभजन तिवारी शास्त्री जी ने शिवपुराण के अनुसार बताया कि जीव श्रावण मास में द्वादश ज्योतिर्लिंगों के दर्शन मात्र से कल्याण हो जाता है।
भगवान शिव प्रत्यक्ष निवास करते है।
यही वो श्रावण मास है जहाँ केवल प्राणी ही नहीं बल्कि देवलोक के समस्त देवता भी शिव आराधना में लीन रहते है।और यही वो द्वादश ज्योतिर्लिंग है जिनमें भगवान शिव प्रत्यक्ष निवास करते है।
शुभ अवसर पर भक्तो ने हर-हर महादेव कहते हुए द्वादश ज्योतिर्लिंगों का अभिषेक किया।
उपस्थित मुख्य यजमान
श्रीमति ललिता देवी गर्ग (उम्र 101वर्ष),आनंद सोनोने,प्रदीप परसाई,कृष्णा साहू,भरत पटेल,मीरा साहू,आर. एन. त्रिपाठी,भास्कर तिवारी,संतोष दुबे,जितेंद्र सिंह,अरविन्द तिवारी,भरत मिश्रा, अभिनंदन पाण्डेय ,मनोरमा दुबे,डॉ. मंजू तिवारी,प्रमोद गुप्ता,राकेश पाल, दिलीप गोस्वामी एवं समस्त भक्तगण जगदम्बा कालोनी जबलपुर।
उपस्थित वैदिक विद्वान
पं. रामभजन शास्त्री,पं. ब्रजेश उपाध्याय, संदीप कृष्ण, सतीष, दीपक,अनमोल एवं पं. हरीश शुक्ला ने द्वादश ज्योतिर्लिंगों का अभिषेक सम्पन्न कराया।
[डायरेक्टर-शैलेष दुबे]
[www.starbhaskar.com स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ताकि उनके मुद्दे एवं स्थानीय समस्याएं पूरे प्रदेश के नोटिस में आ सकें।]
TRUSTED SOURCE FOR NEWS
अब अखबार नहीं डिजिटल अखबार पढ़िए’स्टार भास्कर” के साथ यह ताजा सामाचारों का एक डिजिटल माध्यम है जो जनता को सच्चाई देने में समाचारों का एक विश्वसनीय स्रोत बनने का प्रयास है। हमारे दर्शकों के पास समाचार पर टिप्पणी करने और अन्य पाठकों के साथ अपनी स्वतंत्र राय साझा करने का अंतिम अधिकार है हमारी वेबसाइट ब्राउज़ करें और आप की खबर (आज की ताजा खबर) की जाँच करें, साथ ही आपको मिलेगा आपकी खबर के एक्सपर्ट्स की टीम खबरों की तह तक जाने का प्रयास करती है और कोशिस करती है कि सही विश्लेषण के साथ खबर को परोसा जाए जिसमे वीडियो और चित्र की भी प्रमंकिता हो । इसके लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें और भारत में कुछ भी नया घटनाक्रम को घटित होने पर अपने को रखें अपडेट|
नोट:-यदि आपके पास भी है कोई खबर तो आप हमें भेजिए। ईमेल- starbhaskarnews@gmail.com]
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह starbhaskarnews@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके।