मेडिकल कॉलेज में कार्यशाला सम्पन्न
जबलपुर 25 जुलाई 2017
जबलपुर: कलेक्टर महेशचन्द्र चौधरी ने कहा कि प्रशासन जिले में दिव्यांगों के लिए बाधारहित वातावरण के निर्माण के लिए कृतसंकल्पित है। इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
श्री चौधरी आज यहां मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में बाधारहित वातावरण निर्माण पर केन्द्रित कार्यशाला को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जबलपुर जिले के सभी शासकीय, अशासकीय तथा सार्वजनिक भवनों एवं परिसरों को 15 अगस्त से पहले रैम्प निर्माण कर बाधारहित बनाया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समस्त शासकीय परिसरों, कार्यालयों और भवनों को बाधारहित घोषित कर दीवारों पर बाधारहित परिसर लिखा जाएगा। तदुपरान्त 16 से 31 अगस्त तक विभिन्न विभागों की संयुक्त टीमें शासकीय परिसरों का सर्वे करेंगी। श्री चौधरी ने बताया कि 6 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक बाधारहित घोषित परिसरों व भवनों में किए गए उत्कृष्ट कार्य का आकलन कर पुरस्कार/सम्मान के लिए चयन किया जाएगा। चयनित कार्य में सराहनीय भूमिका निभाने वालों को विश्व विकलांग दिवस 3 दिसम्बर को जिला स्तरीय समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। कलेक्टर ने बताया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में बड़े कैम्प का आयोजन किया जाएगा जिसमें सहायक उपकरण व सर्जरी तथा पुनर्वास के लिए दिव्यांगों को एजेंसियों के जरिए रोजगार मुहैया कराने की दिशा में पहल की जाएगी।
कार्यशाला में पूर्व आयुक्त नि:शक्तजन दीपांकर बैनर्जी ने रैम्प बनाने के मापदण्डों पर प्रकाश डाला। नोडल अधिकारी नि:शक्तजन डॉ रामनरेश पटेल ने नि:शक्तों की श्रेणी के अनुरूप रैम्प बनाए जाने सम्बन्धी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 5 सितम्बर तक निर्माणों को बाधारहित घोषित करने की कार्यवाही की जाएगी।
कार्यशाला में अधीक्षक शासकीय श्रवणबाधितार्थ उ.मा.विद्यालय जबलपुर पी.के. भार्गव, सहायक परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र तरूण दुबे, शमशेर खान, देवेन्द्र सोनी, सुधांशु श्रीवास्तव, विनय द्विवेदी, अतुल लखेरा एवं राजेश बड़गैया भी मौजूद थे।
[डायरेक्टर-शैलेष दुबे]
[www.starbhaskar.com स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ताकि उनके मुद्दे एवं स्थानीय समस्याएं पूरे प्रदेश के नोटिस में आ सकें।]
TRUSTED SOURCE FOR NEWS
अब अखबार नहीं डिजिटल अखबार पढ़िए’स्टार भास्कर” के साथ यह ताजा सामाचारों का एक डिजिटल माध्यम है जो जनता को सच्चाई देने में समाचारों का एक विश्वसनीय स्रोत बनने का प्रयास है। हमारे दर्शकों के पास समाचार पर टिप्पणी करने और अन्य पाठकों के साथ अपनी स्वतंत्र राय साझा करने का अंतिम अधिकार है हमारी वेबसाइट ब्राउज़ करें और आप की खबर (आज की ताजा खबर) की जाँच करें, साथ ही आपको मिलेगा आपकी खबर के एक्सपर्ट्स की टीम खबरों की तह तक जाने का प्रयास करती है और कोशिस करती है कि सही विश्लेषण के साथ खबर को परोसा जाए जिसमे वीडियो और चित्र की भी प्रमंकिता हो । इसके लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें और भारत में कुछ भी नया घटनाक्रम को घटित होने पर अपने को रखें अपडेट|
नोट:-यदि आपके पास भी है कोई खबर तो आप हमें भेजिए। ईमेल- starbhaskarnews@gmail.com]
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह starbhaskarnews@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके।