दमोह को मिली नई सौगात ,कुम्हारी में भी शुरआत
दमोह: 13 सितंबर 2017 से कुम्हारी में शुभारंभ कुम्हारी चिकित्सा के क्षेत्र में जहां निरंतर मानवता शर्मसार हो रही है वहीं अब निजी संस्थानों के आंगे बढ़कर मानवता को बचाये रखने के प्रयास लगातार जारी हैं। इसी क्रम में आज नगर के ही ग्लोबल निताई ख़ुशी फाउंडेशन के द्वारा दमोह शहर में स्वाथ्य शिविर एवं नॉन इमरजेंसी एम्बुलेंस सर्वेस का सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में सेवाओं का शुभारंभ किया जा रहा है जिससे आम लोगों को स्वाथ्य का लाभ हो सके।
इस सेवा में विशेष बात यह है कि एक गैर शासकीय संस्थान ग्लोबल निताई खुशी फाउंडेशन (एनजीओ) के द्वारा संचालित सेवाओं में मरीज को घर से हॉस्पिटल एवं उपचारोपरांत हॉस्पिटल से घर छोड़ने की सेवा का भी संचालन किया जा रहा है ।
वहीं बच्चों एवं बुजुर्गों के लिए केअर गेवर सर्विस भी प्रारम्भ की गई है जिसमे परिवार के सदस्य भी यदि उपस्थित नही हैं तब भी जनसामान्य अपने काम को प्रभावित किये बिना बस एक फोन कॉल करके न्यूनतम सहयोग शुल्क पर अटेंडेंट हेतु अप्लाई कर सकते हैं। ग्लोबल निताई खुशी फाउंडेशन द्वारा एक सूची भी जारी की गई है जिसमें सभी सदस्यों की पूर्ण जानकारी उपलब्ध है।
निश्चित ही एक फाउंडेशन के द्वारा मानवीय दृष्टिकोण को अपनाकर समाजहित में किया जाने वाला यह कार्य दूषित चिकित्सा प्रणाली में सुधार की संभावनाओं को व्यक्त करेगा साथ ही गरीब एवं निचले तबके के लोगों तक चिकित्सकीय सुविधाओं को मानव धर्म के आधार पर पहुँचाकर समाज को एक नई दिशा प्रदान करेगा।
सेवाओं का लाभ लेने हेतु श्री शेलेन्द्र राय
(अध्यक्ष स्वास्थ विभाग ) निताइ ग्रुप, श्री अमोल पटेल( अध्यक्ष निताइ ग्रुप )9691204597, श्री उमर खैय्याम
मुख्य कार्यपालन अधिकारी(c.e.o.)निताइ ग्रुप 8839473278, श्री शुभांशु दुबे 9630632317,श्री यश हज़ारी 9826503853
निताइ ग्रुप से संपर्क साधा जा सकता है।कुम्हारी में सुविधा प्राप्त करने हेतु इन से संपर्क करे ।
अमर सेन 9479545059
रामसागर तिवारी 786969622, अनिल खम्परिया 8969026423
सोभित अग्रवाल 7746071851,
रिपोर्ट:- आशीष तंतुवाय”कबीर” दमोह मध्यप्रदेश