दमोह के वीर सपूत लेफ्टिनेंट कर्नल अभिषेक भारती का संक्षिप्त जीवन परिचय-
दमोह: वचपन से ही अदभुत प्रतिभा के धनी अभिषेक का चयन 5 वी से ही रीवा के सैनिक स्कूल में हो गया था।
रीवा के सैनिक स्कूल से 12 th टॉप करते हुए 2001 में नेशनल डिफेंस अकेडमी पूना में सिलेक्शन हुआ।
2003 में मिलिट्री अकेडमी देहरादून से 15 जून को पास आउट होकर कमीशन्ड ऑफिसर बनने का नियुक्ति पत्र पूर्व राष्ट्रपति अबुल कलाम के हांथो प्राप्त कर देश के कई बॉर्डर एरिया नार्थ ईस्ट में पोस्टेड रहते हुए भारत माँ के तिरंगे को फहराते रहे और देश की आन बान और शान को बढ़ाते रहे ।
अभिषेक वर्तमान में भारत के कश्मीर में एयर डिफेंस की AD रेजीमेंट में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर काबिज है।
आज इनका यूनाइटेड नेसन की शांति सेना में चयन के लिए इंटरव्यू था जिसमे इन्होंने बाजी मारी और इनका सिलेक्शन हो गया।
दमोह में इनके चयन को लेकर जश्न का माहौल है जश्न दोगुना और इसलिए बढ़ गया क्योकि आज अभिषेक भारती का जन्मदिन भी है।
(स्टार भास्कर ग्रुप की ओर से “दमोह के वीर सपूत लेफ्टिनेंट कर्नल अभिषेक भारती” जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं- डायरेक्टर-शैलेष दुबे एवम ग्रुप)
[संवाददाता@अनुराग गौतम,दमोह (म.प्र.)]