तीन अपराधियों का जिला बदर
जबलपुर : अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (ग्रामीण) जबलपुर सुरेन्द्र कुमार कथुरिया ने मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत तीन आदतन अपराधियों को उनकी समाज विरोधी गतिविधियों पर नियंत्रण के उद्देश्य से एक साल के लिए जिले से निष्कासित कर दिया है। इनमें अखिलेश उर्फ भंडारी निवासी डूंडी थाना बरेला, उमेश पटेल निवासी ग्राम सालीवाड़ा थाना बरेला तथा मुकेश चौरसिया निवासी ग्राम बुढ़ागर थाना गोसलपुर शामिल हैं। जिले से निष्कासन की अवधि के दौरान ये अपराधी जबलपुर सहित इससे लगे मण्डला, डिण्डौरी, नरसिंहपुर, दमोह, सिवनी एवं कटनी जिले की राजस्व सीमा में भी प्रवेश और निवास नहीं कर सकेंगे।
[स्टार भास्कर रिपोर्ट]