इलाहाबाद। शहर के जाने-माने सर्जन एवं जीवन
ज्योति हास्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ. एके बंसल को
गुरुवार की रात उनके चैम्बर में घुसकर एक युवक ने
गोली मार दी. गोली उनके कनपटी, कंधे एवं सिर में लगी
है. गम्भीरावस्था में उन्हें पहले उनके अस्पताल में
भर्ती कराया गया, फिर वहां से मेडिकल चौराहे के पास
स्थित कृति स्कैनिंग सेंटर ले गए. इसी दौरान डॉ.
बंसल ने दम तोड़ दिया. देर रात डॉ.बंसल का हुआ
पोस्टमार्टम. शुक्रवार को रसूलाबाद घाट पर होगा
उनका अंतिम संस्कार.
जार्जटाउन थाना क्षेत्र के अमरनाथ झां मार्ग पर रहने
वाले 59 वर्षीय डॉ. एके बंसल (डॉ. अश्विनी कुमार
बंसल) का कीडगंज थाना क्षेत्र के बाई का बाग में
जीवन ज्योति हॉस्पिटल है. वह नगर के जाने-माने
सर्जन हैं. वह रोज अपने हॉस्पिटल में सात बजे से
मरीजों को देखते थे, लेकिन गुरुवार की शाम को वह
6.35 बजे ही पहुंच गये. वह अपने चैम्बर में मरीजों
को देख रहे थे. पहली पेशेंट मीना केशरवानी अंदर गयी
थी. उसके बाद रीवां जनपद का रहने वाला वैद्यनाथ
(80) अंदर गए. उसी समय दो लोग आए. एक व्यक्ति
चैम्बर के बाहर खड़ा हो गया और एक अंदर घुस गया.
उस वक्त उनका वार्ड ब्वाय शैलेन्द्र पाठक अंदर था.
शैलेन्द्र के मुताबिक वह लडक़ा अंदर घुसा और पिस्टल
निकालकर सीधे डॉ. बंसल की कनपटी पर सटाकर गोली
मार दिया. जिससे वह कुर्सी नीचे गिर गये. जब वह
उठने की कोशिश कर रहे थे, तभी उसने दो-तीन फायर
और किया. एक गोली बांये कंधे में लगी. एक गोली सिर
में लगी है, जबकि एक का निशाना चूक गया. फायरिंग
की आवाज सुनकर जब तक अस्पताल के लोग दौड़े तब
तक में एक झटके से वह लडक़ा रिवाल्वर सहित बाहर
निकला और अपने साथी संग अस्पताल के पीछे के
रास्ते से भाग निकला. डॉ. बंसल को गोली मारे जाने की
सूचना से पूरे अस्पताल में हडक़म्प मच गया. अस्पताल
की रिसेप्शनिस्ट रेनू ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर
इलाकाई पुलिस के अलावा एसएसपी शलभ माथुर,
डीआईजी विजय कुमार व आईजी डॉ. केएस प्रताप
कुमार पहुंच गये. घायल डाक्टर को अस्पताल के ही
आईसीयू में ले जाया गया. उनके कंधे व कनपटी में
फंसी गोली मिल नहीं रही थी, इसलिए उन्हें लाद फांदकर
मेडिकल चौराहा, जार्जटाउन के समीप स्थित कृति
स्कैनिंग सेंटर ले जाया गया. वहां से उनका सिटी स्कैन
कराया गया. एसएसपी शलभ माथुर के मुताबिक गोली
मारने वालों के बारे में अभी कुछ नहीें कहा जा सकता.
वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकालकर जांच की
जा रही है. बताते चलें कि डॉ. बंसल के खिलाफ कई
रिपोर्ट दर्ज हैं. पूछताछ में पता चला है कि वह दोनों
पैंट शर्ट पहने थे और गले में गमछा लपेटे हुए थे.
पत्नी भी हैं जानी मानी चिकित्सक
डॉ. एके बंसल की पत्नी डां वंदना बंसल भी डॉक्टर हैं.
वह वंदना वूमेंस हास्पिटल व अर्पित टेस्ट ट्यूब बेबी
सेंटर चलाती हैं. वह शहर की जानी मानी महिला
चिकित्सक हैं.
तीन महीने पहले हुए था बम से हमला
डॉ. बंसल का शहर के जाने माने बिल्डर संजीव
अग्रवाल से विवाद चल रहा था. अभी तीन महीने पहले
ही डॉ. बसंल पर बम से हमला हुआ था. उसमें संजीव
अग्रवाल पर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था.
Tags बड़ी खबर
Check Also
चीतों के नामकरण को लेकर PM मोदी ने लोगों से मांगे सुझाव- जानें मन की बात में क्या कहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर मन की बात कार्यक्रम के जरिए लोगों तक …