नई दिल्ली : अमेठी के अकबरगंज रेलवे स्टेशन पर कोलकाता से जम्मू तवी जा रही अकालतख्त एक्सप्रेस के एसी कोच में टिफिन बम मिलने से हड़कंप मच गया है| ट्रेन के बी-3 ऐसी कोच में बम की सूचना थी। स्टेशन पर ट्रेन करीब 6 घंटे रुकी रही। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने विस्फोटक को डिफ्यूज किया। विस्फोटक के साथ एक खत भी था जिसमें लश्कर कमांडर अबू दुजाना के मारे जाने का बदला लेने की धमकी दी गई है।
घटना की जानकारी आग की तरह पूरी ट्रेन में फैल गई और यात्रियों में भय छा गया| बम AC कोच के B3 में मिला. GRP कंट्रोल को यात्री ने ट्रेन में बम मिलने की सूचना भेजी थी. जिसके बाद सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे. अमेठी के अकबरगंज में ट्रेन को रुकवाकर पूरी ट्रेन की जांच की गई और बम को निष्क्रिय कर ट्रेन को रवाना कर दिया गया।
12318 कोलकाता-अमृतसर डाउन ट्रेन के AC-B3 कोच में मिला विस्फोटक देसी बम टाइप था। खत में अबू दुजाना की मौत का बदला लेने की बात के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह किसी शरारती तत्व की करतूत हो सकती है, हालांकि जांच जारी है।