जबलपुर: कलेक्टर श्री महेश चन्द्र चौधरी ने कलेक्टोरेट में आयोजित बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि मार्च माह में आयोजित बोर्ड परीक्षाओं का जिले में व्यवस्थित रूप से संचालन हो । परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए पुख्ता प्रबंध किए जाए । उन्होंने सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों और तहसीलदारों को भी निर्देश दिये कि परीक्षाओं के दौरान स्कूलों में कहीं पर भी नकल न हो ।
श्री चौधरी कलेक्टोरेट में अधिकारियों की बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा कर रहे थे । बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षिका सिंह और विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे । कलेक्टर ने उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग से जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय के लिए पंजीकृत हुए किसानों की जानकारी ली । उप संचालक कृषि ने बताया कि अभी तक 15 हजर 235 किसानों द्वारा पंजीयन कराया गया है । पंजीयन की अंतिम तिथि 14 फरवरी है ।
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत जिले में प्राप्त हुए लक्ष्य को पूर्ण करने और पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश सभी जनपद सीईओ को दिये । तहसीलदारों से कहा कि पट्टे देने की कार्रवाई करें । उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत शासन द्वारा दी जाने वाली सेवाएं व सुविधाएं आम नागरिकों को समय पर मिले ।
नमामि देवी नर्मदे-नर्मदा सेवा यात्रा के अन्तर्गत नर्मदा के किनारे पर चिन्हांकित किसानों की निजी जमीन पर उद्यानिकी विभाग की योजनान्तर्गत फलोद्यान लगाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए ।
कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों से कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत जिले को ओडीएफ बनाने के लिए चलाये जा रहे शौचालय निर्माण की गति को तेज किया जाये । अवैध उत्खनन रोकने के लिए अभियान चलाया जाये । अवैध उत्खनन करने वालों के विरूद्ध सख्ती से कार्रवाई करें ।
आप हमें भेजिए। ईमेल-
starbhaskarnews@gmail.com
या हमें व्हाट्सअप कीजिये-8817657333] Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को
बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या
अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई
कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो
वह starbhaskarnews@gmail.com
पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य
के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके
या हटाया जा सके।