ग्वालियर. जबलपुर में हुए डबल मर्डर के
मामले में वहां की क्राइम ब्रांच ने लोकल
पुलिस के साथ मिलकर डीडी नगर से दो
बदमाशों को पकड़ा है। आरोपियों के नाम रोहित
राठौर निवासी डीडी नगर व हिमांशु बाथम
खल्लासीपुरा सामने आए हैं। जिन्होंने जबलपुर
में कांग्रेस नेता राजू मिश्रा व हिस्ट्रीशीटर
कुक्कू पंजाबी पर दनादन फायरिंग की थी।
दोनों जिलों की पुलिस ने यह धरपकड़ गुपचुप
की है, इस बारे में अधिकृत जानकारी देने से
अफसर बच रहे हैं।इन बदमाशों का इनपुट मय
फोटो पहले ही ग्वालियर पुलिस के पास आ
गया था लेकिन ग्वालियर मूवमेंट की खबर
पहले जबलपुर क्राइम ब्रांच को लग गई और
पीछा कर इन्हें घर पहुंचते ही धर लिया गया।
इस डबल मर्डर में आरोपियों पर 10 हजार का
इनाम घोषित है। पुिलस को इन दोनों आरोपियों
से हथियार बरामद करना बाकी है।सूत्राें के
अनुसार आरोपियों ने हथियार ग्वालियर में भी
छिपाए हो सकते हैं। बताया गया है कि
जबलपुर में चार दिन पहले राजू व कुक्कू की
ताबड़तोड़ गोलीबारी कर हत्या कर दी गई
थी। हमलावरों की संख्या लगभग 8 थी और
इनमें कुछ उत्तर प्रदेश के सुपारी किलर
बदमाश थे। इस हत्याकांड में शामिल
ग्वालियर के बदमाश रोहित व हिमांशु के
बीती रात सड़क मार्ग से ग्वालियर की ओर
आने की सूचना थी।इस सूचना पर बदमाशों की
शिवपुरी में भी तलाश की गई और फिर डीडी
नगर स्थित बदमाश के घर पर भी तलाश की
गई। ग्वालियर आते ही दोनों को जबलपुर
पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से पकड़
लिया।यह दोहरा हत्याकांड गैंगवार के चलते
संजीव यादव के इशारे पर होना बताया गया
है। बदमाशों की राजू मिश्रा से कोई दुश्मनी
नहीं थी वह तो कुक्कू के घर प्रसाद देने 5
मिनट को आया और वारदात हो गई। हालांकि
जबलपुर एसपी महेंद्र सिंह सिकवार ने इनकी
गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है।
Tags बड़ी खबर
Check Also
14 नवम्बर ‘विश्व मधुमेह दिवस’ का उत्सव ।
स्टार भास्कर डेस्क/जबलपुर@ विश्व मधुमेह दिवस हर साल 14 नवंबर को बीमारी के बारे में …