Breaking News

जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज को उत्कृष्ट कॉलेज बनायें – मंत्री श्री दीपक जोशी

बलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज को उत्कृष्ट कॉलेज बनायें। इस आशय की बात प्रदेश के तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास, स्कूल शिक्षा एवं श्रम विभाग के राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी द्वारा इंजीनियरिंग कॉलेज जबलपुर में संचालक मंडल एवं साधारण सभा की बैठक में कही गई। इस अवसर पर विधायक श्री अशोक रोहाणी, प्रदेश संयोजक डॉ. जितेन्द्र जामदार, प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव, कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एस.एस. ठाकुर, संचालक मंडल एवं साधारण सभा के सदस्य उपस्थित थे।
तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री दीपक जोशी ने कहा कि जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज को उत्कृष्ट कॉलेज बनायें। उन्होंने कहा कि कॉलेज को विश्वविद्यालय बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है। कॉलेज में रक्षा उत्पादन से संबंधित अनुसंधान कार्य प्रारंभ किया जा सकता है। कॉलेज में जो कमी है, उसे पूरा किया जाये। कॉलेज में छात्रावास, नवीन भवन तथा पुराने भवनों की मरम्मत की जाये। शिक्षकों के निवास स्थान भी बनाये जायें। नये-नये उपकरण लगाने का प्रस्ताव बनायें। अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को लेपटाप सहित अन्य उपकरण प्रदान करने का प्रस्ताव बनाकर भेजें। कॉलेज में विद्यार्थियों को सभी आवश्यक सुविधायें उपलब्ध करायें। केम्पस एवं गार्डन सुन्दर बनायें, जो भी कार्य कॉलेज में किए जाने हैं, उनको शीघ्र किया जाये।
विधायक श्री अशोक रोहाणी एवं डॉ. जितेन्द्र जामदार प्रदेश संयोजक द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किए गए।
तकनीकी शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव ने कहा कि कॉलेज में किए जाने वाले कार्यों के एक साथ प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजे जावे। छात्रावास सहित जो भी निर्माण कार्य एवं सुधार कार्य किए जाने हैं, उनका प्रस्ताव भी शीघ्र दें। उन्होंने बताया कि जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज को उत्कृष्ट कॉलेज बनाने का चयन किया गया है। आपने कहा कि अच्छा पढ़ाने वाले शिक्षक को विद्यार्थी हमेशा याद रखते हैं।
जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एस.एस. ठाकुर द्वारा कॉलेज में नवीन भवन, छात्रावास, पुराने छात्रावासों की मरम्मत एवं कॉलेज में शिक्षण कार्य एवं कॉलेज के प्रतिवेदन की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम की घोषणा के बाद विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित कर दिए गए हैं।
बैठक में संचालक मंडल के सदस्यों द्वारा शिक्षण कार्य से संबंधित जानकारी दी गई।

 

शैलेष दुबे डायरेक्टर

About WFWJ

Check Also

14 नवम्बर ‘विश्व मधुमेह दिवस’ का उत्सव ।

स्टार भास्कर डेस्क/जबलपुर@ विश्व मधुमेह दिवस हर साल 14 नवंबर को बीमारी के बारे में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *