डिग्री गर्ल्स कॉलेज के प्रोफेसर पर छेड़खानी का आरोप, हंगामा जोगी छात्र संगठन ने किया विरोध-प्रदर्शन।
रायपुर: डिग्री गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने वहीं के प्रोफेसर पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। आरोप है कि भूगोल विभाग के प्रोफेसर ने प्रैक्टिकल और फाइनल चेक करने दोपहर 3 बजे के बाद बुलाते थे और छेड़छाड़ करते थे। छात्राओं से हुई छेड़छाड़ की शिकायत कॉलेज प्राचार्य से मौखिक रूप से की, लेकिन प्रोफेसर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद बुधवार को जोगी छात्र संगठन और कॉलेज की छात्राओं ने कॉलेज परिसर में जमकर हंगामा मचाया और प्रोफेसर को बर्खास्त करने की मांग की। हंगामे के दौरान महिला पुलिस बल से छात्राओं की जमकर धक्कामुक्की और बहस भी हुई। प्राचार्य ने मामले को लेकर कमेटी गठित कर दी है और जल्द से जल्द कार्रवाई की बात कही है।
बुधवार सुबह से डिग्री गर्ल्स कॉलेज में तनाव की स्थिति बनी हुई थी।
पुलिस बल भी सुबह से तैनात हो गया था। पुलिस ने कॉलेज का मुख्य द्वार बंद कर दिया। इस पर छात्र-छात्राओं ने गेट फांदकर अंदर प्रवेश किया। इस दौरान छत्तीसगढ़ छात्र संगठन (जोगी) के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने चेतावनी दी कि अगर एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई नहीं होगी तो जमकर विरोध-प्रदर्शन होगा।
छात्राओं ने बताया, महिला प्रोफेसर ने कहा था कि बच के रहना, अकेले मत जाना
छेड़छाड़ की शिकार छात्राओं ने बताया कि भूगोल विभाग के प्रोफेसर छात्राओं को क्लास समाप्त होने के बाद 3 बजे बुलाते थे। इस दौरान लगभग सभी छात्राएं और प्रोफेसर कॉलेज से निकल जाया करते थे, जिसका वे फायदा उठाते थे। छेड़छाड़ करने वाले प्रोफेसर को लेकर कॉलेज की महिला प्रोफेसरों ने भी छात्राओं को सचेत किया था। कहा था कि बच के रहना, अकेले में मत जाना। वहीं प्रोफेसर पर कार्रवाई न होने की वजह यह भी सामने आ रही है कि वे एक राजनीतिज्ञ के करीबी रिश्तेदार हैं।
छात्राओं को दिखाएंगे कॉपियां
प्रदर्शन के दौरान छात्राओं ने यह भी आरोप लगाया कि उनकी कॉपियों का मूल्यांकन गलत तरीके से किया गया है। जिस पर कॉलेज के प्राचार्य ने कहा कि जिन छात्राओं को लग रहा है कि उनकी कॉपियों का मूल्यांकन गलत तरीके से हुआ है, उनको कॉपी दिखाई जाएगी। अगर आरोप सही होता है तो संबंधित पर कार्रवाई भी होगी।
[संवाददाता@प्रियंका शुक्ला]
[www.starbhaskar.com स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ताकि उनके मुद्दे एवं स्थानीय समस्याएं पूरे प्रदेश के नोटिस में आ सकें।]
TRUSTED SOURCE FOR NEWS
अब अखबार नहीं डिजिटल अखबार पढ़िए’स्टार भास्कर” के साथ यह ताजा सामाचारों का एक डिजिटल माध्यम है जो जनता को सच्चाई देने में समाचारों का एक विश्वसनीय स्रोत बनने का प्रयास है। हमारे दर्शकों के पास समाचार पर टिप्पणी करने और अन्य पाठकों के साथ अपनी स्वतंत्र राय साझा करने का अंतिम अधिकार है हमारी वेबसाइट ब्राउज़ करें और आप की खबर (आज की ताजा खबर) की जाँच करें, साथ ही आपको मिलेगा आपकी खबर के एक्सपर्ट्स की टीम खबरों की तह तक जाने का प्रयास करती है और कोशिस करती है कि सही विश्लेषण के साथ खबर को परोसा जाए जिसमे वीडियो और चित्र की भी प्रमंकिता हो । इसके लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें और भारत में कुछ भी नया घटनाक्रम को घटित होने पर अपने को रखें अपडेट|
नोट:-यदि आपके पास भी है कोई खबर तो आप हमें भेजिए। ईमेल- starbhaskarnews@gmail.com]
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह starbhaskarnews@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके।