मुम्बई / हमेशा अपने बेबाक
ट्वीट्स के लिए सुर्खियों में रहने
वाले ऋषि कपूर अब अपनी
बायोग्राफी खुल्लम खुल्ला को लेकर
एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं।
उन्होंने अपने अवॉर्ड को लेकर
खुलासा किया कि एक बार उन्होंने
अपनी फिल्म बॉबी के लिए अवॉर्ड
लेने के लिए पैसे दिए थे।
दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू के
दौरान ऋषि ने कहा, तब मैं 21 साल
का था, इस दौरान एक शख्स मेरे
पास आया और मुझसे कहता कि तुम
मुझे पैसे दो और मैं तुम्हें अवॉर्ड
दिला दूंगा। उसकी बातें सुनकर मैं
तैयार हो गया। लेकिन मुझे कई
समय तक इस बात का अफसोस
रहा।
उन्होंने आगे ये भी कहा, ये एक
धोखाभी हो सकता था। मैं ये नहीं
मान रहा कि उन पैसों से अवॉर्ड
फिक्स हुआ। हमें ये सोचना चाहिए
कि वो फिक्स नहीं था। लेकिन मैंने
पैसे दिए थे और मुझे अवॉर्ड मिला,
इसलिए मुझे लगता है कि मुझे वो
अवॉर्ड इसलिए मिला क्योंकि मैंने
पैसे दिए थे।
अमिताभ को कॉम्पिटीटर मानते थे
ऋषि
ऋषि ने इस बात का भी खुलासा
किया कि अमिताभ उनके लिए बड़े
कॉम्पिटीटर थे। अमिताभ फिल्म
जंजीर से छा गए थे। उन्होंने एक्टर
को लेकर लोगों की सोच ही बदल दी
थी। उस समय दर्शक गाने वाली
फिल्में नहीं बल्कि एक्शन फिल्में
देखना चाहते
ऋषि ने आत्मकथा में अपनी जिंदगी
के कई दिलचस्प पहलुओं पर बात की
है। आत्मकथा में शेयर किए किस्सों
में से कुछ रोचक किस्से सुर्खियों में
छाए हुए हैं। एक अंग्रेजी अखबार के
मुताबिक, ऋषि ने आत्मकथा में
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से
उनकी मुलाकात को लेकर भी बात की
है। किताब में दाऊद से मुलाकात को
लेकर दो बात की गई है वो इस तरह
है-
दाऊद ने कहा, किसी भी चीज की
जरुरत हो बस मुझे बता दें
यह साल 1988 की बात है। मैं
अपने करीबी दोस्त बिट्टू आनंद के
साथ आशा भोंसले और आरडी
बर्मन के प्रोग्राम में शामिल होने
दुबई आया था। दाऊद का एक
आदमी हमेशा एयरपोर्ट पर रहता
था। जब मैं वहां से जा रहा था तभी
एक अजनबी मेरे पास आया। उसने
मुझे फोन दिया और कहा, दाऊद
साब बात करेंगे। बाद में मुझे एक
गोरे, मोटे लड़के से मिलवाया गया
जो ब्रिटिश जैसा दिखता था। वह
दाऊद का राइट हैंड बाबा था। उसने
मुझसे कहा, दाऊद साब आपके साथ
चाय पीना चाहते हैं। मुझे इसमें कोई
बुराई नजर नहीं आई और मैंने
न्योता स्वीकार कर लिया। उस शाम
मुझे और बिट्टू को हमारे होटल से
एक चमकती हुई रोल्स रॉयस में ले
जाया गया। रास्ते में हमें अहसास
हुआ कि हमारी कार सर्कल में जा
रही है, इसलिए मैं उसके घर की सही
लोकेशन नहीं बता सकता।
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर
बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे
कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो
अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह
starbhaskarnews@gmail.com पर
सूचित करें।
साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें।
जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया
जा सके ।