स्मार्टफोन के कैमरे को फोटोग्राफी के लिए
इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन क्या आप
जानते हैं कि स्मार्टफोन के कैमरे से कई
और काम भी किए जाते हैं
? जी हां, चाहें बारकोड स्कैन करना हो
या फिर लोकेशन का पता लगाना हो,
स्मार्टफोन कैमरा आपके बहुत काम आ
सकता है। आज हम आपको ऐसे ही 5
काम बताएंगे जो आप अपने फोन के कैमरे
से आसानी से कर सकते हैं।
ट्रांसलेट करना:
आप अपने फोन के कैमरे से ट्रांसलेशन भी
कर सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल
ट्रांसलेट की मदद लेनी होगी। अगर आप
किसी ऐसी जगह पर हैं जहां की भाषा
आपको नहीं आती तो इस एप के जरिए
आप किसी भी भाषा को अपनी भाषा में
ट्रांसलेट कर सकते हैं।
डॉक्यूमेंट स्कैनः
फोन कैमरा के जरिए डॉक्यूमेंट की स्कैनिंग
भी की जा सकती है। इसके लिए आप
गूगल ड्राइव में दिए गए स्कैनिंग
फंक्शनैलिटी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
वहीं, आईओएस यूजर एवरनोट स्कैनेबल
एप से अपने फोन कैमरे से ही डॉक्यूमेंट्स
की स्कैनिंग कर सकते हैं।
सिक्यॉरिटी कैमराः
आपके फोन का कैमरा आपकी सिक्योरिटी
के भी काम आ सकता है। अगर आपके
पास कोई पुराना फोन है तो उसके कैमरे
को आप सिक्यॉरिटी कैमरे के तौर पर
इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको
फोन में सिक्यॉरिटी कैमरा एप डाउनलोड
करना होगा। इसके बाद आप फोन को
वाइ-फाइ से कनेक्ट कर घर में कहीं भी
रख दें और दूसरे स्मार्टफोन या कम्प्यूटर
की मदद से बाहर रहकर भी अपने घर पर
नजर रख पाएंगे।
बारकोड स्कैनिंगः
स्मार्टफोन्स से बारकोड भी स्कैन किए जा
सकते हैं। इसकी मदद से आप बारकोड
और क्यूआर कोड्स को स्कैन कर सकते
हैं। आप किसी भी प्रोडेक्ट का बारकोड
स्कैन कर उसके बार में जानकारी प्राप्त
कर सकते हैं। इसके लिए आपको बारकोड
स्कैनर और क्यूआर कोड स्कैन एंड
बारकोड स्कैनर जैसी एप्स डाउनलोड करनी
होंगी।
लोकेशन जानने के लिए:
आप फोन के कैमरे से लोकेशन भी जान
सकते हैं। इसके लिए आपको एप डाउनलोड
करनी होंगी। ऐसे बहुत से एप्स हैं जिनके
इस्तेमाल से आप आसपास की लोकेशन को
प्वाइंट कर उसके बारे में जानकारी ले
सकते हैं।
Tags STAR BHASKAR NEWS
Check Also
फेसबुक ला रहा है नई तकनीक
नई दिल्ली: फेसबुक इन दिनों एक नए तरीके की तकनीक पर काम कर रही है, जिसमें फेसबुक …