अब “आधार पे” एप से होगा
आसानी से भुगतान
केंद्र सरकार ने आधार पे
एप्लीकेशन लॉन्च कर दी है।
लोकेशन की मदद से आप डेबिट और
क्रेडिट कार्ड के बगैर भी बिल का
भुगतान कर सकेंगे। केंद्र सरकार
ने एप्लीकेशन लॉन्च करने के बाद
सभी बैंकों से कहा है कि वह
वित्तीय लेनदेन के लिए फिंगर
प्रिंट्स वाले इस आधार पे
एप्लीकेशन को इस महीने के अंदर
अर्थात 23 मार्च तक अपने यहां
शुरू करें।आधार पे एंड्रॉयड
आधारित स्मार्टफोन एप्लीकेशन
है। यह एप्लीकेशन केस लेस लेन देन
को बढ़ावा देने के मकसद से तैयार
की गई है।