शहीदो को नमन
दमोह: 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय सीमाओं के प्रहरियों की शहादत को याद करते हुए महाछात्रसंघ ने नगर पालिका टाउन हॉल परिसर स्थित स्वतंत्रता शहीद स्मारक पर दीप प्रज्जवलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
संघ के जिला प्रभारी ने बताया कि कारगिल युद्ध के दौरान जब भारतीय सैनिकों ने अपने शौर्य का परचम लहराकर भारत को विजय दिलाई थी वर्तमान में आज उस विजय को पूरे 18 वर्ष हो चुके हैं।
जिला संयोजक शुभम पाठक ने बताया कि इस विजय दिवस के मौके पर महाछात्र संघ द्वारा कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर सपूतों को पुष्पांजलि अर्पित की गई है। उपस्थित युवाओं द्वारा भारत माता की जय के उद्घोष से पूरा परिसर गूंज उठा इस मौके पर बड़ी संख्या में युवाओं की उपस्थिति रही। जिसमें पंडित विधान डिम्हा, सोनू ,वेदांत ठाकुर, राममिलन पटेल ,साहिल ,शिवम पाठक ,श्रीराम सिंह ठाकुर सत्यम भट्ट ,शिवम भट्ट ,नरेंद्र अठ्या ,सनी संगतानी, अभिषेक प्रजापति, राकेश सोनी ,हर्ष तिवारी, राजा विश्वकर्मा, यश नायक, अर्जित खरे, हरेन्द सिंह परिहार सहित समस्त पदाधिकारियों एवम सदस्यों की मौजूदगी रही।
रिपोर्ट:- आशीष तंतुवाय “कबीर” दमोह मध्यप्रदेश
[www.starbhaskar.com स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ताकि उनके मुद्दे एवं स्थानीय समस्याएं पूरे प्रदेश के नोटिस में आ सकें।]
TRUSTED SOURCE FOR NEWS
अब अखबार नहीं डिजिटल अखबार पढ़िए’स्टार भास्कर” के साथ यह ताजा सामाचारों का एक डिजिटल माध्यम है जो जनता को सच्चाई देने में समाचारों का एक विश्वसनीय स्रोत बनने का प्रयास है। हमारे दर्शकों के पास समाचार पर टिप्पणी करने और अन्य पाठकों के साथ अपनी स्वतंत्र राय साझा करने का अंतिम अधिकार है हमारी वेबसाइट ब्राउज़ करें और आप की खबर (आज की ताजा खबर) की जाँच करें, साथ ही आपको मिलेगा आपकी खबर के एक्सपर्ट्स की टीम खबरों की तह तक जाने का प्रयास करती है और कोशिस करती है कि सही विश्लेषण के साथ खबर को परोसा जाए जिसमे वीडियो और चित्र की भी प्रमंकिता हो । इसके लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें और भारत में कुछ भी नया घटनाक्रम को घटित होने पर अपने को रखें अपडेट|
नोट:-यदि आपके पास भी है कोई खबर तो आप हमें भेजिए। ईमेल- starbhaskarnews@gmail.com]
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह starbhaskarnews@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके।