Breaking News

कलेक्टर ने किया नौ शिक्षकों को निलंबित, छह को वेतन वृद्धि रोकने का नोटिस!

जबलपुर: माध्यमिक शिक्षा मण्डल की परीक्षाओं के पहले दिन ही पाटन स्थित दो परीक्षा केन्द्रों में नकल के प्रकरण पाये जाने पर कलेक्टर श्री महेश चन्द्र चौधरी ने कड़ी कार्यवाही करते हुए पर्यवेक्षक के रूप में तैनात नौ शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है तथा छह शिक्षकों को असंचयी प्रभाव से दो वेतन वृद्धि रोकने हेतु कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिये हैं । श्री चौधरी ने जिला शिक्षा अधिकारी को पाटन स्थित इन परीक्षा केन्द्रों में तैनात स्टाफ को बदलने के निर्देश भी दिये हैं ।

निलंबित शिक्षकों में सहायक अध्यापक शासकीय प्राथमिक शाला सहसन श्याम सुंदर तिवारी, सहायक अध्यापक शासकीय प्राथमिक शाला सिमरिया मिथला ठाकुर, सहायक अध्यापक शासकीय प्राथमिक शाला सहसन सुरेन्द्र मेहरा, सहायक अध्यापक शासकीय प्राथमिक शाला सहसन दुर्गा बेन, उच्च श्रेणी शिक्षक शासकीय माध्यमिक शाला पाटन अशोक नामदेव, सहायक अध्यापक शासकीय प्राथमिक शाला बढैयाखेड़ा अनीता गोंटिया, सहायक अध्यापक शासकीय प्राथमिक शाला कटरा बेलखेड़ा राजेन्द्र साहू, सहायक अध्यापक शासकीय प्राथमिक शाला कटरा बेलखेड़ा रामसहाय ठाकुर एवं सहायक अध्यापक शासकीय प्राथमिक शाला छत्तरपुर बेलखेड़ा श्रीमती सरिता दुबे शामिल है । इन शिक्षकों को प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है ।

नकल पकड़े जाने के मामले में जिन शिक्षकों को असंचयी प्रभाव से दो वेतन वृद्धि रोकने हेतु कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिये गये हैं उनमें अध्यापक शासकीय प्राथमिक शाला उड़ना कड़ईया इन्द्रराज सिंह, सहायक अध्यापक शासकीय प्राथमिक शाला मुसकुरा बबली दुबे, सहायक अध्यापक शासकीय प्राथमिक शाला कोनी हर्ष मनोज दुबे, सहायक अध्यापक शासकीय प्राथमिक शाला मालाकलां श्रीमती सुनीता सैय्याम, अध्यापक शासकीय माध्यमिक शाला गाड़ाघाट रामेश्वर पटैल एवं सहायक अध्यापक शासकीय प्राथमिक शाला मढ़पिपरिया श्रीमती कृष्णा झारिया शामिल हैं ।

माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन आज संभागीय उड़न दस्ते द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक पाटन में बनाये गये परीक्षा केन्द्र और शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाटन के परीक्षा केन्द्र से 26 नकल प्रकरण पकड़े गये थे । संभागीय उड़न दस्ते द्वारा इन परीक्षा केन्द्रों के आकस्मिक निरीक्षण में परीक्षार्थियों की तलाशी ली गई और इस दौरान नकल के ये प्रकरण पकड़े गये । नकल के दो प्रकरण शासकीय शाला पिपरिया कलां के परीक्षा केन्द्र में भी आज पकड़े गये ।

नकल रोकने सख्ती बरतें-

कलेक्टर श्री महेश चन्द्र चौधरी ने नकल पकड़े जाने के प्रकरण में पाटन के दो परीक्षा केन्द्रों में तैनात नौ पर्यवेक्षकों के निलंबन और छह पर्यवेक्षकों को असंचयी प्रभाव से दो वेतन वृद्धि रोकने के कारण बताओ नोटिस जारी किये जाने की कार्रवाई के बाद बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने तैनात किये गये सभी अधिकारियों को एक बार फिर परीक्षा केन्द्रों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिये हैं । श्री चौधरी ने अधिकारियों को परीक्षाओं में नकल और अनुचित साधनों के प्रयोग को रोकने सख्त कार्यवाही की हिदायत भी दी है । कलेक्टर ने राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों से भी कहा है कि वे परीक्षा केन्द्रों का संयुक्त रूप से आकस्मिक निरीक्षण करें और परीक्षा केन्द्रों की मानीटरिंग करें ।

[नोट:-यदि आपके पास भी है कोई खबर तो
आप हमें भेजिए। ईमेल-
starbhaskarnews@gmail.com
या हमें व्हाट्सअप कीजिये-8817657333]

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को
बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या
अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई
कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो
वह starbhaskarnews@gmail.com
पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य
के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके
या हटाया जा सके।

About WFWJ

Check Also

14 नवम्बर ‘विश्व मधुमेह दिवस’ का उत्सव ।

स्टार भास्कर डेस्क/जबलपुर@ विश्व मधुमेह दिवस हर साल 14 नवंबर को बीमारी के बारे में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *