Breaking News

एक लड़की ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व बॉलीवुड के भाई सलमान खान का रिकॉर्ड तोड़ा!

 

आज कल सोशल मीडिया का चलन खूब चल रहा है। इसी के साथ इन सोशल साइट्स पर फोलोवर्स को लेकर भी काफी चर्चा रहती है। वहीं इसी बीच एक लड़की द्वारा किए गए ट्वीट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व बॉलीवुड के भाई सलमान खान का रिकॉर्ड तोड दिया। दरअसल नम्रता दत्ता नाम की भारतीय लड़की ने अपने @candinam ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट

किया। इस ट्वीट में लिखा ”अपने एक्स से 10

साल बाद बात की. उसने पूछा, मिस या

मिसेज? मैंने जवाब दिया- डॉक्टर।”

अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें ऐसा क्या खास

है? तो बता दें कि नम्रता के इस ट्वीट को 40

घंटे में करीब 96 हजार बार री-ट्वीट किया

जा चुका है। जो कि पीएम मोदी और सलमान

खान का रिकॉर्ड तोड़ा है। अब भारतीयों में

सिर्फ शाहरुख ही इस मामले में नम्रता से आगे है।

सबसे दिलचस्प है कि ये ट्वीट नम्रता ने

@thescribstories से कॉपी पेस्ट किया था।

हालांकि शुरु में तो वो इसे अपना बता रही

थीं लेकिन बाद में ये कबूला कि ये लाइन उन्होंने

कहीं से कॉपी की थी।

गौरतलब है कि इससे पहले भारत में कोई ट्वीट
जो सबसे ज्यादा बार री-ट्वीट हुआ था, वो
शाहरुख खान का ट्वीट था। शाहरुख ने सिंगर
ज़ायन मलिक के साथ एक सेल्फी ट्वीट की थी,
जिसे करीब 1 लाख 51 हजार बार री-ट्वीट
किया गया था।

2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा
चुनावों में जीतने के बाद अच्छे दिनों के आने को
लेकर जो ट्वीट किया था, वो 90 हजार बार
री-ट्वीट हुआ था।

वहीं सलमान खान के एक ट्वीट को करीब 45
हजार री-ट्वीट किया गया था। अगर बात
करें कि अभी तक के सबसे ज्यादा बार रि-
ट्वीट किए जाने वाले पोस्ट की तो अमरीका
की टीवी हस्ती एलेन डेजेनरस की 2014 ऑस्कर्स
में ट्वीट की हुई सेल्फी को करीब 32 लाख 87
हजार बार री-ट्वीट किया जा चुका है।

About WFWJ

Check Also

NDTV के आए बुरे दिन

नई दिल्ली। भारतीय न्यूज चैनलों की लिस्ट में एक नाम ऐसा है जो हमेशा चर्चा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *