नोएडा:हम बात कर रहे हे सोशल
ट्रेड की जो की हर like पर देती थी
पैसे और इस कंपनी की खास बात ये
आपके काम के पैसे रोज आपके बैंक
अकाउंट में देती थी लेकिन ये कंपनी
पिछले 15-20 दिन से पैसे बैंक में नही
भेज रही थी और बड़ा खुलासा यूपी
एसटीएफ किया है जो नोएडा में सोशल
ट्रेड बिज़ के नाम पर चल रही 37
अरब रुपये से भी ज़्यादा लाइक करने
के झांसा देकर ID लगवाती थी और एक
ID के नीचे दो और लोग लगाने होते थे
एक तरह से चेन बनानी पड़ती थी
एसटीएफ ने बड़ा फ़्रॉड का खुलासा
किया है।
अब्लेज़ इंफ़ो सॉलयूशन प्राइवेट
लिमिटेड, सेक्टर 63 ,नोएडा नामक
कम्पनी ने क़रीब 7 लाख लोगों से एक
प्लान के मुताबिक 3700 करोड़ से
ज़्यादा का इन्वेस्टमेंट करा लिया।
बताया गया कि सोसल ट्रैड बिज़ में
काम करने के पर ID 5750 रूपये से
लेकर 57,500 रूपये के बीच में
कम्पनी के अकाउंट में जमा करने है,
उसके बदले वो हर मेम्बर को हर क्लिक
पर 5 रूपये देती थी इन्फ़ोरर्स्मेंट
एजेन्सीज़ से बचने के लिए ये फ़्रॉड
कम्पनी वर्चूअल वर्ल्ड में लगातार
अलग अलग नाम बदल रही थी । पहले
socialtrade.biz फिर
freehub.com से
intmaart.com से
frenzzup.com और फिर
3W.com के नाम से फ्राड चल रहा
था । इस कम्पनी के विरुद्ध अब देखना
काफी लोग देखने को मिल रहे हे जो इस
कंपनी का शिकार हुए हे इस कम्पनी की
लगभग 500 करोड़ की धनराशि को
एसटीएफ द्वारा ट्रैक करके एकाउंट में
सीज़ करनें मे सफलता प्राप्त की गयी
है। और अभी एसटीफ लगतार पूछताछ
में जुटी हुई है अभी और भी आदमी जो
इसके पार्टनर या सहायक को पुलिस
जल्द ही गिरफ्तार करेगी।
हमें भेजिए। ईमेल-
starbhaskarnews@gmail.com या
हमें व्हाट्सअप कीजिये-8817657333]
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर
बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे
कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो
अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह
starbhaskarnews@gmail.com पर
सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के
साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या
हटाया जा सके।