जबलपुर:- आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय नरई नाला (वर्तमान कैम्पस-शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय शारदा नगर रांझी) जबलपुर में सीबीएसई पाठ¬क्रम (हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम) में कक्षा 6वीं की 60 सीटों में प्रवेश दिया जाएगा।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि उक्त सीटों पर प्रवेश के इच्छुक आदिवासी छात्र-छात्राएं व उनके अभिभावक सत्र 2017-18 में प्रवेश के लिए विस्तृत विज्ञापन विद्यालय की वेबसाइट www.eklavyajbp.com पर अथवा विद्यालय के सूचना-पटल पर देखा जा सकता है। आवेदन पत्र विद्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं या उपरोक्त वेबसाइट से डाउनलोड भी किए जा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि प्रवेशित छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क आवास, भोजन, पोषण-आहार, पाठ¬-पुस्तकें, लेखन-सामग्री तथा गणवेश आदि सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।
आप हमें भेजिए। ईमेल-
starbhaskarnews@gmail.com
या हमें व्हाट्सअप कीजिये-8817657333] Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को
बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या
अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई
कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो
वह starbhaskarnews@gmail.com
पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य
के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके
या हटाया जा सके।