रायपुर:प्रबल पहल/ राज्य के चिकित्सा शिक्षा संस्थानों को संबद्धता देने वाला पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति चिकित्सा विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय बीते 6 महीनों से छात्रों को अंकसूची के लिए तरसा रहा है। यह प्रकरण किसी एक कॉलेज का नहीं, बल्कि प्रदेश के सभी मेडिकल, डेंटल, नर्सिंग, फिजियोथैरेपी कॉलेज का है, जहां बीते 4 साल से 10 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए। पास हुए, फेल हुए और पूरक भी आए। बगैर अंकसूची जारी की गईं पूरक परीक्षाएं तक आयोजित करवा ली गईं, लेकिन इन 10 हजार में से एक छात्र को भी अब तक अंकसूची नहीं मिली है। कब तक मिलेगी, इसका भी जिम्मेदारों के पास कोई जवाब नहीं है।
प्रबल पहल ने जब इस गंभीर मुद्दे पर विश्वविद्यालय प्रबंधन से बात की तो इन्होंने विश्वविद्यालय के नाम बदलने का बहाना बना दिया, लेकिन इनका यह बहाना टिक नहीं सका। पड़ताल में सामने आया कि सरकार ने 2अप्रैल, 2016 को आयुष विश्वविद्यालय का नाम बदलकर पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति चिकित्सा विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय करने की घोषणा कर दी थी। ऐसे में सवाल उठता है कि फिर यह लापरवाही क्यों, जबकि घोषणा के बाद 2 जुलाई, 2017 को पूरे 15 महीने बीत चुके हैं।
प्रूफ रीडिंग ही चल रही है
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नई अंकसूची का डिजाइन फाइनल हो चुका है, लेकिन कहीं कोई गलतियां तो नहीं हैं, अभी प्रूफ रीडिंग का ही दौर चल रहा है। यह 2 बार हो भी चुका है। छपाई कहां होगी? विवि में मौजूद 10 लाख की मशीन से या फिर किसी निजी संस्थान से यह भी तय नहीं है।
2800 रुपए तक है परीक्षा शुल्क- विवि पाठ्यक्रम के मुताबिक छात्रों से परीक्षा शुल्क लेता है, जो 1200 रुपए से लेकर 2800 रुपए तक है। इसमें ही अंकसूची शुल्क जुड़ा है, जबकि अंकसूची वाइट पेपर में ही लेजर से प्रिंट करवाकर दी जाती है।
[संवाददाता@प्रियंका शुक्ला]
[www.starbhaskar.com स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ताकि उनके मुद्दे एवं स्थानीय समस्याएं पूरे प्रदेश के नोटिस में आ सकें।]
TRUSTED SOURCE FOR NEWS
अब अखबार नहीं डिजिटल अखबार पढ़िए’स्टार भास्कर” के साथ यह ताजा सामाचारों का एक डिजिटल माध्यम है जो जनता को सच्चाई देने में समाचारों का एक विश्वसनीय स्रोत बनने का प्रयास है। हमारे दर्शकों के पास समाचार पर टिप्पणी करने और अन्य पाठकों के साथ अपनी स्वतंत्र राय साझा करने का अंतिम अधिकार है हमारी वेबसाइट ब्राउज़ करें और आप की खबर (आज की ताजा खबर) की जाँच करें, साथ ही आपको मिलेगा आपकी खबर के एक्सपर्ट्स की टीम खबरों की तह तक जाने का प्रयास करती है और कोशिस करती है कि सही विश्लेषण के साथ खबर को परोसा जाए जिसमे वीडियो और चित्र की भी प्रमंकिता हो । इसके लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें और भारत में कुछ भी नया घटनाक्रम को घटित होने पर अपने को रखें अपडेट|
नोट:-यदि आपके पास भी है कोई खबर तो आप हमें भेजिए। ईमेल- starbhaskarnews@gmail.com]
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह starbhaskarnews@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके।