मण्डला: आज मंडला कलेक्टर को समस्त आदिवासी /मूलनिवासी समाज एवं आयोजन समिति द्वारा 9अगस्त विश्व आदिवसी दिवस के दिन नगरीय निकाय चुनाव की तारीख़ को परिवर्तित करने के लिए मंडला डी एम को निर्वाचन आयोग के नाम से ज्ञापन सौंपा और संघ के माध्यम से स्पष्ट कहा गया कि अगर उस तय तारीख़ को अगर चुनाव होता है तो सर्व आदिवासी समाज इस चुनाव का बहिष्कार करेंगे ।
9अगस्त को यू.एन.ओ. द्वारा जेनेवा का आदिवासी/मूलनिवासी दिवस मनाया जाता है।
9 अगस्त के दिन यू.एन.ओ. द्वारा जेनेवा के अपने 50 वे अधिवेशन में 1994 से घोषित विश्व आदिवासी/ मूलनिवासी दिवस होता है, जो की पूरे विश्व में पर्व के रुप में मनाया जाता है।म. प्र. में सभी अनुसूचीत जिलों में 9 अगस्त में जन भवनाओ की महत्व को समझ कर कलेक्टर महोदय द्वारा स्थानीय अवकाश भी घोषित होता आया है ताकि, अवकाश होने पर सभी मिलकर त्यौहार पर्व मनाये ।
9अगस्त को चुनाव हुआ तो आदिवासी समाज इसका बहिष्कार करेगी।
म.प्र. के सभी जिलों में उक्त दिवस की तैयारी के बीच में उक्त दिवस को ही चुनाव की तारीख होना समझ से परे ?के साथ सभी के जनभावनाओं पर आघात जैसा प्रतीत हो रहा है।साथ ही 7अगस्त को रक्षा बंधन ,काजळियो और 9को भाई दूज भी हे। इन पर्वों के बीच चुनाव की तारीख जनभावनाओं के विपरीत भी है।यदि उक्त दिवस पर चुनाव की तारीख रखी गई तो,जनभावनाए इतनी प्रभल है की मूल निवासी समाज ,जो की सभी अनूसूचित क्षेत्रों में है, जहाँ पर चुनाव की तारीखों की घोषणा हुई , चुनाव का बहिष्कार करेगा ,यह एकमत से सामाजिक निर्णय है।अतःदिवस पर जनभावनाओं को ध्यान रखते हुये चुनाव ना रखा जाये यही अपील है।
उपस्थित प्रतिनिधि
नारायण पट्टा, पूर्व विधायक बिछिया ,भूपेंद्र वरकडे ,उपाध्यक्ष जनपद पंचायत नारायणगंज एवं 9 अगस्त आयोजन समिति मण्डला, सचिव गुलाब सिंह मर्दरिया अध्यक्ष 9 अगस्त आयोजन समिति ,डॉक्टर अशोक मर्सकोले आयोजक 9 अगस्त मण्डला, संतू लाल मरावी अध्यक्ष आदिवासी विकास समिति मंडला ,कमलेश तिलगाम अध्यक्ष आदिवासी युवा प्रकोष्ठ मंडला, मोती धुर्वे ,सुद्धे सिंह तेकाम तथा समस्त आदिवासी / मूलनिवासी समाज एवं आयोजन समिति के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
[संवाददाता@ धन्नी परस्ते नारायणगंज(मण्डला)][www.starbhaskar.com स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ताकि उनके मुद्दे एवं स्थानीय समस्याएं पूरे प्रदेश के नोटिस में आ सकें।]
TRUSTED SOURCE FOR NEWS
अब अखबार नहीं डिजिटल अखबार पढ़िए’स्टार भास्कर” के साथ यह ताजा सामाचारों का एक डिजिटल माध्यम है जो जनता को सच्चाई देने में समाचारों का एक विश्वसनीय स्रोत बनने का प्रयास है। हमारे दर्शकों के पास समाचार पर टिप्पणी करने और अन्य पाठकों के साथ अपनी स्वतंत्र राय साझा करने का अंतिम अधिकार है हमारी वेबसाइट ब्राउज़ करें और आप की खबर (आज की ताजा खबर) की जाँच करें, साथ ही आपको मिलेगा आपकी खबर के एक्सपर्ट्स की टीम खबरों की तह तक जाने का प्रयास करती है और कोशिस करती है कि सही विश्लेषण के साथ खबर को परोसा जाए जिसमे वीडियो और चित्र की भी प्रमंकिता हो । इसके लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें और भारत में कुछ भी नया घटनाक्रम को घटित होने पर अपने को रखें अपडेट|
नोट:-यदि आपके पास भी है कोई खबर तो आप हमें भेजिए। ईमेल- starbhaskarnews@gmail.com]
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह starbhaskarnews@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके।