१.मेष-(सन कार्ड सीधा)
सप्ताह अच्छा है ।नया काम शुरू कर सकते है।
ख़ुशख़बरी मिलेगी,बिज़्नेस में मुनाफ़ा मिलेगा।
२.वृषभ-(एम्प्रेस कार्ड सीधा)
आत्मविश्वास बढ़ेगा,अपने लवर से गिफ़्ट या ख़ुशी की प्राप्ति होगी ।परिवार में मान सम्मान मिलेगा ।सेल्फ़िश होने से बचे!
३.मिथुन-(सन कार्ड सीधा)
जो नौकरी की तलाश कर रहे उन्हें इस हफ़्ते मिलेंगी।
हॉलिडे पर जा सकते है ।इस दिवाली सबको मिठाई बाँटे।
४.कर्क-(मजिशन कार्ड सीधा )
शत्रु से बचे।लोग अपना काम निकालने कि लिए आपको इस्तेमाल कर सकते है ! थोड़ा चालाकी से काम ले ।अपने टैलेंट से आप सबको ख़ुश करेंगे ।
५.सिंह-(डेथ कार्ड उलटा)
बदलाव ज़रूरी है । पुराने विचारों को बदलने का वक़्त है ।
निराशा की स्तिथि है पर अच्छाई के लिए होगा । हिम्मत ना हारे।
६.कन्या-(हर्मिट कार्ड सीधा)
अपने ड्रीम्ज़ पर ध्यान देने का वक़्त है ।फ़िज़ूल ख़र्चों से बचे !
लोगों की मदद करते करते अपने आप को ना भूल जाइए!
जो ज़रूरी है उसी कार्य को हाथ में लीजिए ,ख़ुद कि लिए वक़्त ज़रूर निकाले।
७.तुला-(वील ऑफ़ फ़ॉर्चून कार्ड सीधा )
बोलने पर नियंत्रण रखिए ।किसी ख़ास से झगड़े होसकते है ।
नए लोगों से मुलाक़ात होगी ।अनपेक्षित मोड़ पर आएगी ज़िंदगी ।
८.वृश्चिक-(मजिशन उलटा)
धैर्य से काम ले ! सोच समझकर बोले ।हड़बड़ा के काम ना करे
नहीं तो काम बिगड़ेंगे।
९.धनु-(वील ऑफ़ फ़ॉर्चून)
बाहर जाने की सम्भावना है । जो चलता है चलने दीजिए
भगवान को याद ज़रूर करे बाहर जाने से पहले।
१०.मकर-(द हंगेडमन सीधा)
अभी आप कुछ भी कार्लीजिए जो होना है होगा ही ।हड़बड से काम बिगड़ेंगे।ज़्यादा सोचिए भी मत , वक़्त पर सब काम सफल होंगे ।
११.कुंभ-(हर्मिट उलटा)
पुरानी यादों में खोने से बचे ।अकेले ना रहे ।
परिवार के साथ समय बिताए। सेहत ख़राब होगी।
१२. मीन-(डेवील उलटा)
अपने आप को असहआये महसूस करेंगे ।चिड़चिड ना करे ।
व्यवहार में परिवर्तन ज़रूरी है ।सेहत में भी गिरावट है ।
[आप अपने सुझाव हमें ईमेल- Shwetadugar1583@gmail.com के माध्यम से भेज सकते है]
[श्वेता टैरो कार्ड रीडर @बैंगलोर ]