Breaking News

रोजगार से जोड़ने के लिए कल कृषि आधारित युवा उद्यमी सम्मेलन

बालाघाट : देश के ऊर्जावान व कुशल मार्गदर्शक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुखिया
शिवराजसिंह चैहान के संकल्प अनुरूप युवाओं को स्व-
रोजगार से जोड़कर उन्हें आत्म निर्भर बनाने की दिशा
में महत्वपूर्ण कदम उठाकर देश को एक सशक्त
राष्ट्र बनाने की दिशा में अग्रसर है। इसी कड़ी में
युवाओं के बेहतर विकास और उन्हें सुनहरा भविष्य
प्रदान करने के उद्देश्य से 26 फरवरी 2017 को
संभागीय स्तरीय कृषि आधारित युवा उद्यमी सम्मेलन
का आयोजन बालाघाट नगर के उत्कृष्ट विद्यालय
मैदान में किया जा रहा है, जिसके मुख्य अतिथि संजय
पाठक, राज्य मंत्री, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम
(स्वतंत्र प्रभार), उच्च शिक्षा, सामाजिक न्याय
एवं निःशक्तजन कल्याण, म.प्र.शासन एवं प्रमुख
अतिथि शरद जैन, राज्य मंत्री चिकित्सा शिक्षा
(स्वतंत्र प्रभार), लोक स्वास्थ्य एवं परिवार
कल्याण, संसदीय कार्य, प्रभारी मंत्री जिला
बालाघाट व सूर्यप्रकाश मीणा, राज्य मंत्री,
उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार)
एवं वन, म.प्र.शासन रहेंगे तथा कार्यक्रम की
अध्यक्षता गौरीशंकर बिसेन, मंत्री किसान कल्याण
तथा कृषि विकास, म.प्र.शासन करेंगे। कार्यक्रम में
विशिष्ट अतिथि के रूप में बोधसिंह भगत, सांसद,
बालाघाट-सिवनी, श्रीमती रेखा बिसेन, अध्यक्ष
जिला पंचायत, के.डी.देशमुख, विधायक कटंगी,
डाॅ.योगेन्द्र निर्मल, विधायक वारासिवनी,
विष्णुदत्त शर्मा, भाजपा प्रदेश महामंत्री/पूर्व
उपाध्यक्ष नेहरू युवा संगठन,संजय उइके, विधायक
बैहर, मधु भगत, विधायक परसवाडा, सुश्री हिना
कावरे, विधायक लांजी, अनिल धुवारे,अध्यक्ष नगर
पालिका परिषद् बालाघाट, राजकुमार रायजादा,
अध्यक्ष, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित
बालाघाट एवं रमेश रंगलानी, अध्यक्ष, जिला भाजपा/
पूर्व नपा अध्यक्ष रहेंगे।

राष्ट्र को मजबूत और सशक्त बनाने युवा उद्यमी
सम्मेलन-

भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य श्रीमती
मौसम हरिनखेरे ने बताया कि मध्यप्रदेश को देश का
अग्रणी राज्य बनाने के लिये कृषि के साथ-साथ
उद्योगों के विस्तार पर ध्यान देना होगा, जिसके लिये
प्रदेश सरकार द्वारा बड़े उद्योगों के पूँजी निवेश के
साथ लघु युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित किया जा रहा
है। इसी कड़ी मंे 26 फरवरी 2017 को संभागीय
स्तरीय युवा उद्यमी सम्मेलन का आयोजन किया गया
है। बालाघाट जिले के युवाओं के लिये बहुत ही खुशी की
बात है कि संभाग स्तरीय युवा उद्यमी सम्मेलन
बालाघाट में होने जा रहा है, जिससे अधिक से अधिक
युवाओं को लाभान्वित करने के उद्देश्य से एक ही छत
के नीचे सभी विभागों के स्टाॅल लगाये जा रहा है,
जिसमें स्कील इंडिया, डिजीटल इंडिया, प्रधानमंत्री
कौशल विकास योजना, युवा स्वरोजगार योजना, कृषि
आधारित, खनिज, वन, उधानिकी, पशुपालन, कुक्कुट
पालन, एग्रो फारेस्ट्री, माटी उद्योग, रेशम एवं
खाद्य प्रसंस्करण, हथकरधा, मत्स्य आदि उद्योग
स्थापित कर अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार
प्रदान करने के उद्देश्य से संभागीय स्तरीय सम्मेलन
का आयोजन किया गया है, जिसमें जिले अपितू संभाग
के अधिक से अधिक युवा इस सम्मेलन में पहुंचकर
लाभान्वित हो और राष्ट्र व स्वयं को मजबूत कर
सके।

युवा उद्यमी सम्मेलन के साथ प्रदेश, संभाग एवं जिले
के अधिकारियों की कार्यशाला
आपने कहा कि इस सम्मेलन में युवा उद्यमी
सम्मेलन के साथ ही प्रदेश, संभाग एवं जिलों के
अधिकारियांे की कार्यशाला ली जाकर चयनित युवा
उद्यमियों एवं बैंकर्स से परिचर्चा एवं समाधान किया
जायेगा। आपने कहा कि यह वर्ष 2016-17
एकात्मवाद एवं अंत्योदय प्रणेता पं. दीनदयाल
उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के रूप में मनाया जा रहा
है, जिसके तहत समाज के प्रत्येक वर्ग को विकास
की मुख्य धारा से जोड़ने कृत संकल्पित है। इसी
उद्देश्य से भारत के युवाओं के लिये केन्द्र एवं राज्य
की सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभ देने
का काम कर रही है, जिस कड़ी में बालाघाट में उद्योग
की सम्भावनाओं के साथ ही युवाओं को स्वरोजगार से
जोड़कर उन्हें उद्योग धंधे स्थापित करने मार्ग
प्रशस्त किया जायेगा। श्रीमती हरिनखेरे के युवाओं से
अपील करते हुये कहा कि इस सम्मेलन में पहुंचकर अपने
भविष्य को उज्वलता की ओर ले जाकर राष्ट्र के
विकास में अपना योगदान प्रदान करें।

About WFWJ

Check Also

हायर एजुकेशन के लिए 2965 करोड़ रुपए का बजट मंजूर !

आज मप्र विधानसभा में पेश किए गए बजट सत्र में छात्रों को कई तरह की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *