स्टार भास्कर डेस्क/रिपोर्ट अमित सोनी/जबलपुर@ बैंक ऑफ बड़ौदा भारत का तीसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक हैं । बैंक ने चौथी बार 16 से 30 अक्टूबर तक बड़ौदा किसान पखवाड़ा मनाया । किसान समुदाय तक पहुँचने एवं देश की अर्थव्यवस्था में किसानो के योगदान की सराहना करने के उद्देश्य से इस अनूठे कार्यक्रम की शुरुआत बैंक द्वारा प्रत्येक वर्ष अक्टूबर माह में की जाती हैं।
उक्त कार्यक्रम आज जबलपुर जिले के ग्राम कटिया लोहारी मे आयोजित हुआ जिसमे बड़ी संख्या मे सम्मानीय एवं प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बैंक ऑफ बड़ौदा के एम जगन मोहन, सीजीएम, रिस्क, गिरीश सी डालाकोटी, अंचल प्रमुख, भोपाल अंचल एवं अन्य गणमान्य अधिकारीयो ने सभी किसानो को विडियो कोनफ्रेसिंग द्वारा संबोधित कर प्रगतिशील किसानो को सम्मानित किया। बैंक ऑफ बड़ौदा के मदन पाल सिंह, क्षेत्रीय प्रबन्धक, जबलपुर क्षेत्र किसानो से रूबरू हुए एवं उन्हे संबोधित कर सम्मानित किया । विभिन्न हितग्राहियो को 103.99 लाख रुपये का ऋण स्वीकृत किया गया।